Sikar रास्ते के विवाद को लेकर अधेड़ की ट्रैक्टर से रौंदकर की हत्या, आरोपी फरार
चार माह पहले दी थी पुलिस को शिकायत
पीड़ित नंदसिंह ने जमीन विवाद के मामले में अगस्त 2023 में नीमकाथाना एसपी को लिखित शिकायत दी थी। आरोप है कि पुलिस की ओर से इस मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की, जिसके परिणाम स्वरूप ये हादसा हो गया। हालांकि थानाधिकारी महेंद्र कुमार का कहना है कि उस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों में राजीनामा करवा दिया था।
आर्थिक स्थिति खराब
मृतक भवानीसिंह मवेशी चराकर अपना परिवार पाल रहा था। मृतक भवानीसिंह के तीन बेटे हैं, जो मजदूरी का कार्य करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। उनका मकान भी जर्जर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है। मृतक के भाई नंद सिंह की ओर से नामजद रिपोर्ट दी गई है, मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रैक्टर चढ़ाने वाला मुख्य आरोपी ट्रैक्टर लेकर फरार है, जिसके लिए नाकाबंदी करवाई गई है। मृतक के छोटे भाई नंदसिंह ने तीन महिलाओं सहित छह के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है।
