Sikar कृषि कनेक्शन के लिए 40 हजार की रिश्वत मामले में युवक गिरफ्तार
Nov 29, 2024, 12:00 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले साल जूनमें नोखा के साठिका गांव में कृषि कनेक्शन के बदले40,000 रुपए की रिश्वत लेने की जांच पूरी कर ली है।जांच में दो आरोपियों को दोषी माना जिनके खिलाफकोर्ट में चालान पेश कर दिया है।
जोधपुर विद्युतवितरण निगम के कार्यालय आदेश पर फर्म भावरियाकंस्ट्रक्शन को नोखा के साठिका गांव में परिवादीसीताराम प्रजापत के पिता मघाराम की जमीन पर कृषिकनेक्शन करना था। इसके लिए बिजली की लाइनडालकर ट्रांसफार्मर लगाना था। इसके लिए फर्म का कामकरने वाले सीकर निवासी सुरेश कुमार बाजिया औररोहित मीणा ने 50,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।