Sikar रविवार को लायंस क्लब सीकर प्राइड ने बांटे कंबल
Nov 25, 2024, 18:30 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, लायंस क्लब सीकर प्राइड ने रविवार को सांवली रोड स्थित परमार्थ आश्रम में कंबल वितरण किए। साथ ही गोपीनाथ गोशाला में गोसेवा भी की। प्रोजेक्ट चेयर पर्सन कंबल वितरण में लायन मनोज अग्रवाल तथा गौ सेवा में लायन गुड्डी अग्रवाल रहीं।
क्लब अध्यक्ष लायन मोहनीश चुघ ने बताया की कंबल वितरण कार्यक्रम विकास खेतान के सहयोग से किया गया। जिसमें परमार्थ आश्रम के 35 जरूरतमंद बच्चों को कंबल वितरण किया गया। इस दौरान लायन डॉक्टर जयराज सोनी, लायन