Sikar में नर्सिंग ऑफिसर के बाथरूम में सोता मिला तेंदुआ
Nov 29, 2024, 19:00 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में लेपर्ड के हमलों की संख्या हर साल बढ़ रही है। इस साल उदयपुर में लेपर्ड के हमलों में 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। करीब दो महीने तक आमखोर लेपर्ड का आतंक रहा। इस बीच अलवर, जयपुर, कोटा में भी लेपर्ड के हमलों की घटना सामने आईं।
अब सीकर में लेपर्ड के हमले से दहशत फैल गई है। गुरुवार को हई इस घटना में लेपर्ड एक युवक का हाथ चबा गया और करीब छह घंटे तक तीन-चार घरों में उत्पात मचाता रहा।
इसके बाद वो एक नर्सिंग अधिकारी के घर के बाथरूम में सो गया। जयपुर से पहुंची वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू किया। इसके बाद देर रात फिर से एरिया में एक और लेपर्ड के हमले की अफवाह भी फैली। इस कारण लोग रातभर पहरेदारी करते रहे।