Aapka Rajasthan

Sikar जिले में CM दौरे के दौरान वकीलों ने दी चक्का जाम करने की चेतावनी, जानिए क्या है वकील समुदाय की मांगे

 
Sikar जिले में CM दौरे के दौरान वकीलों ने दी चक्का जाम करने की चेतावनी, जानिए क्या है वकील समुदाय की मांगे 

सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले की बहाली की मांग को लेकर सीकर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। वकीलों ने कलेक्ट्रेट में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले की बहाली की मांग की।साथ ही वकीलों ने आज 52वें दिन न्यायालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की। इसके बाद वकील नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

बार एसोसिएशन के महासचिव नरेश कुमार भूकर ने कहा- सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले की बहाली की मांग को लेकर वकील पिछले 52 दिनों से न्यायालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। लेकिन भाजपा सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने वकीलों की कोई सुध नहीं ली। वकीलों को सैकड़ों संगठनों का समर्थन मिला। लेकिन भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। इसका खामियाजा सरकार को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा।

नरेश भूकर ने कहा- 19 अप्रैल को सीएम भजनलाल शर्मा सीकर जिले के दौरे पर आएंगे। ऐसे में वकील मांग कर रहे हैं कि उन्हें सीएम से मिलने का समय दिया जाए। अगर प्रशासन वकीलों को समय नहीं देता है तो वकील सीएम को काले झंडे दिखाकर विरोध जताएंगे और कोर्ट रोड को पूरी तरह से जाम कर देंगे।