Sikar प्रदेश भर के वकील सीकर में जुटेंगे और करेंगे कार्य का बहिष्कार
सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में अधिवक्ता एवं पुस्तकालय सचिव विकास वेदी की मौत के बाद काम बंद करने के मामले में हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सीकर के वकीलों ने 7 फरवरी से स्वैच्छिक कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है, जो अब 16 फरवरी तक जारी रहेगा. 16 को सीकर में प्रदेशभर के बार एसोसिएशन से जुड़े लोग बैठक करेंगे। इसके बाद अगली रणनीति बनाई जाएगी। अभिभाषक संघ सीकर ने सोमवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
सीकर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष जगदीश चन्द्र ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में युवा वकील विकास वेदी की मृत्यु के बाद शोक सभा आयोजित करने पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए लक्ष्मणगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्यारेलाल मीना को 8 फरवरी को हाईकोर्ट में तलब किया था। इस दौरान हमें उम्मीद थी कि हमारे पक्ष में सकारात्मक रुख अपनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, कोर्ट ने हमसे अपनी गलती स्वीकार करने को कहा.
इसके विरोध में अब निर्णय लिया गया है कि 16 फरवरी को सीकर में जाट बोर्डिंग में राजस्थान की सभी बार एसोसिएशन से जुड़े लोग भाग लेंगे और आगे के आंदोलन की रणनीति बनाएंगे. वकीलों का कहना है कि किसी वकील की मौत के बाद शोक सभा आयोजित करने पर हाई कोर्ट का संज्ञान लेना बिल्कुल भी उचित नहीं है, क्योंकि अगर किसी साथी वकील की मौत हो जाती है तो कोई ठीक से काम नहीं कर पाता और न ही अपना पक्ष मजबूती से रख पाता है. अदालत में।