Aapka Rajasthan

Sikar रेल समस्या को लेकर लखोटिया ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

 
Sikar रेल समस्या को लेकर लखोटिया ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

सीकर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रीकुमार लखोटिया ने सूरत नवसारी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात कर सूरत शहर एवं उसके आसपास रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों की रेल संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग की। केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद को सौंपे पत्र में लखोटिया ने लिखा है कि सूरत में शेखावाटी के लाखों उद्योगपति, व्यवसायी एवं आमजन रहते हैं। वे नियमित रूप से राजस्थान एवं शेखावाटी आते-जाते रहते हैं, लेकिन शेखावाटी क्षेत्र में ट्रेनों की कनेक्टिविटी बहुत कम है।

इसके समाधान के लिए मुम्बई-हिसार के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस का सूरत स्टेशन पर ठहराव किया जाए। लखोटिया ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि उक्त दुरंतो एक्सप्रेस शेखावाटी के मध्य बिन्दु सीकर जंक्शन पर रुकती है। ऐसे में दुरंतो एक्सप्रेस का सूरत स्टेशन पर ठहराव होने से प्रवासी राजस्थानियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। सूरत सांसद एवं मंत्री पाटिल ने लखोटिया को रेल मंत्री को अपना आशीर्वाद देने का आश्वासन दिया। उनके साथ युवा उद्योगपति माधवश्री लखोटिया भी थे।