Aapka Rajasthan

17 घंटे से ज्यादा बंद रहेगा खाटूश्याम जी मंदिर, जानें कब होंगे दर्शन

 
17 घंटे से ज्यादा बंद रहेगा खाटूश्याम जी मंदिर, जानें कब होंगे दर्शन

सीकर न्यूज़ डेस्क, अगर आप प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम जी जाने वाले है तो ये खबर आपके लिए है. बाबा श्याम का दरबार कुछ 17 घण्टे से अधिक समय के लिए बंद रहने वाला है. बाबा श्याम का मंदिर विशेष सेवा पूजा अर्चना को लेकर बंद रहने वाला है. बाबा श्याम का मन्दिर 15 फरवरी को बंद रहने वाला है.

nw18

श्री श्याम मंदिर कमेटी के ने बताया कि 15 फरवरी को बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा अर्चना की जाएगी. इस दिन बाबा का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा इसके साथ ही वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ बाबा की आरती होगी.
nw18hindi

श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सभी श्याम भक्तों से अपील की है की 15 फरवरी को श्री श्याम प्रभू क विशेष सेवा-पूजा होने के कारण श्री श्याम प्रभू के दर्शन 14 फरवरी को रात्रि 9.30 बजे से 15 फरवरी शाम 5:00 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे.
nw18

वर्तमान समय में लाखों लोग बाबा श्याम के दरबार के लिए शीश नवाने के लिए आते हैं. इस साल मार्च में बाबा श्याम का फाल्गुन मेला आने वाला है. इस दौरान श्याम के मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा इसके साथ ही बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार होगा.
nw18

बाबा श्याम का जन्मदिन हर वर्ष 'फाल्गुन मास की ग्यारस' को मनाया जाता है. बाबा श्याम के जन्मदिन के दिन राजस्थान के सीकर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. जन्मोत्सव के दिन बाबा के मंदिर को फूलों से सजाया जाता है. साथ ही बाबा का श्रंगार किया जाता है और फिर केक काटकर, बाबा का बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

nw18