Aapka Rajasthan

Sikar प्रिंस एकेडमी में अलंकरण समारोह का आयोजन

 
Sikar प्रिंस एकेडमी में अलंकरण समारोह का आयोजन

सीकर न्यूज़ डेस्क, प्रिंस एकेडमी में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 58 सदस्यीय विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। दिव्यांशी सिंह को स्कूल कैप्टन, शिरीष लोहिया को वाइस कैप्टन, पीयूष, श्लोक व लक्ष्य को हेड बॉय, आराध्या, खुशी व प्रियांशी को हेड गर्ल मनोनीत किया गया। इनके साथ ही हाउस कैप्टन, वाइस हाउस कैप्टन, अनुशासन प्रभारी, सांस्कृतिक प्रभारी, भाषा प्रभारी, प्रीफेक्ट काउंसिल प्रभारी व खेल कप्तान के रूप में बड़ी टीम का गठन किया गया। विद्यार्थियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रिंस एडुहब के निदेशक जोगेंद्र सुंडा, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुंडा, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जय सिंह,

प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी व प्राचार्य पूनम चौहान ने नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद को बैज पहनाया व गोपनीयता व कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई। सीकर | केशवानंद शिक्षण संस्थान के कक्षा 10 के छात्र अंकित सैनी का एनसीसी आर्मी कैंप के लिए चयन हुआ है। एनसीसी प्रभारी विकास बागड़िया ने बताया कि संस्थान के एनसीसी कैडेट उदयपुरवाटी निवासी अंकित सैनी का 3 से 13 सितंबर तक दिल्ली में होने वाले आर्मी कैंप के लिए जूनियर डिवीजन में राजस्थान से चयन हुआ है। अंकित सर्विस शूटिंग में राजस्थान एनसीसी का प्रतिनिधित्व करेंगे। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सह निदेशक गोपाल सिंह, चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्राचार्य विजेन्द्र सिंह ने उन्हें बधाई दी।

सीकर | विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी में अलंकरण समारोह मनाया गया। प्राचार्य डॉ. समीर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निदेशक मंजू लता, सीईओ अनुराधा शर्मा व प्रबंधक कृष्ण गोपाल पांडे ने विद्यालय परिषद में चयनित विद्यार्थियों को बैज व सैशे भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय में हेड बॉय हिमांशु, हेड गर्ल फलक, खेल सचिव आर्यन, सांस्कृतिक सचिव यामिनी, संचार प्रमुख नेहल, अनुशासन प्रमुख दृष्टि, अशोका हाउस कैप्टन फलक, शिवाजी हाउस कैप्टन हिमांशु, सुभाष हाउस कैप्टन आर्यन व टैगोर हाउस कैप्टन नेहल को सम्मानित किया।