Sikar नवजीवन अकादमी में अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन
Sep 4, 2024, 23:53 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, जयपुर-झुंझुनू बाईपास स्थित नवजीवन एकेडमी में मंगलवार को नवनिर्वाचित छात्र परिषद का अलंकरण समारोह मनाया गया। स्टूडेंट काउंसिल में हेड बॉय हिमांशु एवं हेड गर्ल अवनी को मनोनित किया गया। वहीं जूनियर हेड बॉय आयु आर्य एवं जुनियर हेड गर्ल रियांशी को मनोनित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत संस्था निदेशक शंकर लाल बगड़िया, प्राचार्या अनिता बगड़िया, अकादमिक प्रमुख लोकेश कुमार व जूनियर जंक्शन प्रमुख स्वाति शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर की गई। इसके साथ ही ग्रीफिन हॉउस, पेगासस हॉउस, फीनिक्स हाउस एवं ईगल हाउस के लिए कप्तान व उपकप्तान एवं हाउस लीडर भी नियुक्त किए गए।