राजस्थान के इस जिले में बदमाशों ने पुलिस पर ही बोल दिया धावा! हमले में 2 SHO सहित 11 पुलिसकर्मी घायल, गाड़ियाँ भी तोड़ डाली

राजस्थान के सीकर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। अजीतगढ़ इलाके के गढ़तकनेत की डाला वाली ढाणी में देर रात बदमाश महिपाल को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। अचानक हुए हमले में अजीतगढ़ एसएचओ मुकेश सेपट, खंडेला एसएचओ इंद्रजीत यादव समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाशों ने पुलिस की तीन गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। जिससे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त बल बुलाया। आधा दर्जन थानों की पुलिस, आरएसी के जवान और खुद जिला एसपी भुवन भूषण यादव अजीतगढ़ पहुंचकर मोर्चा संभाले। पुलिस ने पूरी रात दबिश दी और आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को काबू कर लिया।
पूरा इलाका छावनी में तब्दील
घटना के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि बदमाश महिपाल के खिलाफ पहले से मामला दर्ज है। सूचना मिलने पर अजीतगढ़ थाना पुलिस महिपाल को गिरफ्तार करने गई, जिसे बदमाशों ने बंधक बनाकर पीटा।
आधा दर्जन थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला
इसके बाद अजीतगढ़ एसएचओ मुकेश सेपट पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर गए। जहां बदमाशों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद खंडेला थानाधिकारी इंद्रप्रकाश भी मौके पर गए, तो उनके साथ भी मारपीट की गई और वाहन तोड़ दिए गए। सूचना मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे। आधा दर्जन थानों की पुलिस ने भारी जाब्ते के साथ दबिश दी और हालात व बदमाशों को काबू किया।
एक दर्जन से अधिक बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से एक दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को अजीतगढ़ थाने लाया गया, जहां सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं हमले में घायल सभी पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह भी इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। ऐसे में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं।