Aapka Rajasthan

Sikar में आयोजित चिकित्सा शिविर में सेंकडो मरीज लाभान्वित हुए

 
Sikar में आयोजित चिकित्सा शिविर में सेंकडो मरीज लाभान्वित हुए

सीकर न्यूज़ डेस्क, ग्राम पंचायत गोकुल का बास तहसील मातृभूमि सेवा संस्थान राजस्थान तत्वधन निःशुल्क चिकित्सा शिविर डाॅ. बीएल अचारा की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। शिविर में नेत्र एवं दंत रोग से पीड़ित 162 रोगियों ने लाभ उठाया। आयोजक एडवोकेट गोकुलचंद गोदारा वर्दीधारी शिविर में दांतों व आंखों की बीमारियों की जांच कर परामर्श दे रहे हैं।

साधक से दंतचिकित्सक डॉ. बीएल आचरा, डाॅ. सरोज जाखड़, डाॅ. मनोज मांडीवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. विपीन, डाॅ. अशोक काजला, राकेश वर्मा को निःशुल्क सेवाएँ प्रदान कीं। बगीची में शिविर में ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष अर्जुन लाल जांगू, विजेंद्र वर्मा, कुमावत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दूल्हेपुरा, सजना देवी, कुमार डेनवाल, विनोद काजला, सूर्यप्रकाश सैनी, फूलचंद गुर्जर ने सहयोग दिया।

नीमकाठा की गोपाल गौशाला की अक्षय पुण्य योजना में कोलकाता प्रवासी रामगोपाल मेगोतिया की पत्नी संतोष देवी ने एक लाख रुपए का योगदान दिया। गौशाला में मगोतिया परिवार समिति ने गोमाता का चित्र देकर सम्मान किया। गौशाला समिति के अध्यक्ष दौलतराम याल ने बताया कि अक्षय पुण्य योजना से अब तक गौशाला को 2 करोड़ 16 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग मिल चुका है। गोपाल गौशाला समिति ने अक्षय पुण्य योजना में आजीवन सदस्य बनाकर एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। इस मौके पर परसुरेश कुमार मेगोतिया, कमला गोयल, खुशी अग्रवाल, रामवतार अग्रवाल, विमल भारद्वाज, जीतेंद्र कुमार, गिरधारीलाल टेलर व घनश्याम जाखड़ मौजूद रहे।