Sikar जिले में गंगा दशहरा पर गो सवामणी हुई आयोजित
Jun 17, 2024, 23:43 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को गाोपीनाथा गो सेवा समिति सीकर द्वारा करणी माता गोशाला चेलासी में गो सेवा की गई। इस दौरान गायों को हरा चारा, गुड़, दलिया आदि खिला कर गायों की सेवा की गई।
इस दौरान समिति अध्यक्ष शैलेश जैन, एड. विवेक चितलांगिया, विपुल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रेणु चितलांगिया, ज्योति तनवानी आदि मौजूद थे।
