Aapka Rajasthan

Sikar में हंगामे के बीच जिला परिषद की साधारण बैठक आयोजित

 
Dausa में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठक

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर में आज हंगामे के बीच जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन हुआ। जिला प्रमुख गायत्री कंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती,पीसीसी चीफ और सीकर के लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह, कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी, एसपी परिस देशमुख साहित्य कई अधिकारी और जिला परिषद के सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में सड़क,बिजली,पानी,चिकित्सा,शिक्षा मनरेगा,अवैध खनन,जल जीवन मिशन, एग्रीकल्चर फॉरेस्ट सहित कई मुद्दों पर जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि अधिकारी उनके क्षेत्र में विकास के काम नहीं करते। डोटासरा ने भी जीते हुए विधायकों के काम नहीं होने और हारे हुए प्रत्याशियों के काम अटकाने के आरोप लगाए।

जिला परिषद के वार्ड नंबर 22 के सदस्य कैलाशचंद ने अपने क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में बालिकाओं के लिए शौचालय सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिलने पर और श्मशान भूमि पर अवैध कब्जे होने के विरोध में अपने पद से सदन में जिला प्रमुख गायत्री कंवर को इस्तीफा सौंप दिया।

मामले में जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने कहा कि यदि जिला परिषद सदस्य की जगह वह होती तो वह भी इस्तीफा ही देतीं। यदि क्षेत्र में विकास के काम नहीं होंगे तो सदस्य इस्तीफा ही देंगे। उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी है। तो जल्द से जल्द बजट मिलने पर विकास के कार्यक्रम करवाएंगे।

उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर लोगों को पानी के कनेक्शन नहीं देने और अधिकारियों द्वारा फोन पर अभद्र भाषा बोलने का आरोप लगाया। वहीं जिला परिषद सदस्य जयंत निठारवाल ने भी जल जीवन मिशन में घोटाले के आरोप लगाए।