Sikar में निःशुल्क बवासीर चिकित्सा शिविर का आयोजन
Nov 25, 2024, 09:29 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, राणी सती रोड पर द यूनिवर्सल पाइल्स एंड वेलनेस सेंटर में रविवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पाइल्स फिशर फिस्टुला और गुदा द्वार से संबंधित बीमारियों के इलाज को लेकर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
शिविर में 78 रोगियों की निशुल्क जांच की गई। इनमें ब्लड शुगर जांच भी शामिल है। शिविर में डॉ. बलवीर सिंह, डॉ. रमेश कस्वां, डॉ. पंकज त्रिवेदी, डॉ. मनोज मीणा व कैलाश ने सेवाएं दी।