Aapka Rajasthan

Sikar खाटूश्यामजी इलाके में निशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

 
Tonk चिकित्सा शिविर में सेंकडो से अधिक महिलाओं की जांच हुई 

सीकर न्यूज़ डेस्क, श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति जयपुर के तत्वावधान में रविवार को खाटू धाम में 161वां मासिक निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगेगा। शिविर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक गड़िया धर्मशाला, तोरण द्वार के पास लगेगा। शिविर का आयोजन संजय एवं ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन जयपुर के सहयोग से किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि शिविर में जनरल फिजिशियन, नेत्र, दंत रोग, चर्म रोग, मधुमेह, रक्तचाप एवं बवासीर के रोगियों को जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श एवं दवा दी जाएगी।

मोतियाबिंद के ऑपरेशन जयपुर के सहाय अस्पताल में किए जाएंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 जून को चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, रक्तचाप, हृदय गति एवं प्रसव संबंधी जटिलताओं की जांच की जाएगी। फतेहपुर कस्बे व आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर में तेज आंधी के साथ कुछ स्थानों पर बारिश हुई। तेज आंधी के कारण टीन शेड उड़ गए तथा बिजली के पोल गिर गए। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

बीबीपुर बड़ा गांव में दोपहर में आंधी के साथ अच्छी बारिश हुई। वहीं, चुवास गांव में तेज आंधी के कारण टीन शेड उड़ गए। चुवास के भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि पशुओं के चारे के लिए बनाए गए मकान से टीन शेड उड़ गए। इससे चारा खराब हो गया। लक्ष्मणगढ़ उपखंड के चूड़ीमियां गांव के श्मशान घाट में आग लगने से सैकड़ों पौधे जल गए। हवा के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया। दो नगर पालिकाओं की दमकल टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार फारूक अली मौके पर पहुंचे।

मामले के अनुसार गुरुवार देर शाम आई तेज आंधी के कारण श्मशान घाट में लगी सर्विस लाइन टूटकर गिर गई तथा शॉर्ट सर्किट के कारण रात करीब दस बजे आग लग गई। समाजसेवी नरेन्द्र भड़िया ने बताया कि गांव की आबादी के बिल्कुल नजदीक स्थित श्मशान घाट में आग लगने की सूचना मिलने पर काफी ग्रामीण वहां पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर लक्ष्मणगढ़ व मुकुंदगढ़ नगर पालिका की दमकल गाड़ियां भी वहां पहुंची, जिन्होंने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक श्मशान घाट में लगे दो सौ से अधिक पौधे जल चुके थे। ग्रामीण नरेन्द्र भड़िया, मुकेश, इरफान, मुदिर, रामलाल, इकबाल, विकास, अजय सरावग आदि ने बताया कि श्मशान घाट के ऊपर से गुजर रही लाइन व केबल काफी ढीली हो चुकी थी। इस बारे में कई बार निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।