Sikar पीसीसी चीफ डोटासरा के जन्मदिन पर निशुल्क भोजन
सीकर न्यूज़ डेस्क, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन के मौके पर सीकर में कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने एसके हॉस्पिटल में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन करवाया। इसके साथ ही उन्हें मिठाई खिलाकर डोटासरा के जन्मदिन की बधाई भी दी।
कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के अध्यक्ष गोविंद पटेल ने कहा- आज पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन के मौके पर उनके लंबे उम्र की कामना करते हुए यह आयोजन किया गया। जहां एसके हॉस्पिटल में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन करवाया गया।
पटेल ने कहा- राजस्थान की राजनीति में डोटासरा यूथ आइकॉन बन चुके हैं। भले ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन काफी प्रभावी रहा। सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के विधायक गोविंद सिंह डोटासरा की मेहनत और टीम मैनेजमेंट से पार्टी ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन के साथ मिलकर 11 सीटों पर चुनाव जीता।