Sikar दांता रामगढ़ में निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ
Nov 21, 2024, 14:00 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, श्री कल्याण महिला कल्याण समिति दांता रामगढ़ ने अपने मुख्यालय पर ग्रामीण महिलाओं व युवतियों के लिए 48वां निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर शुरू किया। इस निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का उद्घाटन गोपाल कुमावत ठेकेदार, स्वरूप भट्टाचार्य निदेशक सिस्टर मार्गरेट फाउंडेशन कोलकाता व उनकी धर्मपत्नी टुम्पा भट्टाचार्य ने किया।
इस दौरान वक्ताओं ने प्रशिक्षण में सफल व रोजगारोन्मुखी बनने के टिप्स भी दिए। स्वरूप भट्टाचार्य ने घोषणा की कि सिस्टर मार्गरेट फाउंडेशन ग्रामीण युवतियों के लिए कम्प्यूटर व लैब स्थापित करेगी। भट्टाचार्य ने कहा कि युवतियों के कौशल विकास में किसी भी प्रकार की आर्थिक कमी नहीं आने दी जाएगी। संस्था सचिव विमल कुमार ने समाजसेवियों का आभार जताया।