Sikar कहारों की ढाणी में स्कूल भवन का शिलान्यास
Sep 2, 2024, 17:30 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, ग्राम पंचायत बाजौर के राजस्व ग्राम कहारों की ढाणी में रविवार को पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण की नींव रखी गई। बाबा लक्कड़ दास महाराज की पूजा-अर्चना कर भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। सरपंच संगीता हंसराज लूणा एवं उपसरपंच हनुमान प्रसाद मेहरा ने बताया कि विद्यालय के लिए भूमि आवंटन के बाद भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। सीकर विधायक राजेंद्र पारीक द्वारा विद्यालय में 3 कमरों की स्वीकृति दी जा चुकी है।
विद्यालय का 15 कमरों का नया भवन 2 बीघा जमीन पर बनाया जा रहा है। इस दौरान पूर्व सरपंच सांवरमल, हरीसिंह, ईश्वर डीलर, अशोक वर्मा, हंसराज लूणा, नंदलाल लूणा, दुर्गाराम शोकल, प्रताप मीणा, जगदीश मीठारवाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।