खाटूश्याम के होटल लखदातार के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा, वायरल वीडियो में जाने कैसे कैसे लोगों को बनाया शिकार ?
खाटूश्याम में होटल लखदातार के नाम से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। ठग होटल की फर्जी वेबसाइट के जरिये भक्तों को झांसे में लेकर ऑनलाइन कमरा बुक करवाते और ठगी का शिकार बनाते थे। बता दें कि होटल लखदातार मंदिर के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान का है, मामले का खुलासा होने के बाद होटल मैनेजर ऋषिकेश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

सीकर न्यूज़ डेस्क - खाटूश्यामजी में होटल लखदातार के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने होटल की फर्जी वेबसाइट बना रखी है। श्रद्धालु झांसे में आकर ऑनलाइन कमरे बुक कराते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं। बता दें कि होटल लखदातार मंदिर के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान का है। होटल मैनेजर ऋषिकेश ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वेबसाइट के नाम पर ठगी
रिपोर्ट में बताया गया है- होटल लखदातार खाटूश्यामजी मंदिर के पीछे वार्ड 3 में है। इस होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर जालसाज ने श्रद्धालुओं से लाखों रुपए की ठगी की है। श्रद्धालु ऑनलाइन कमरा बुक कराने के लिए वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर कॉल करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट मिलने पर श्रद्धालुओं को बताया जाता है कि कमरा बुक हो गया है। ऐसे कई श्रद्धालु खाटू आने के बाद होटल में आए। उनका कहना है कि कमरा ऑनलाइन बुक हुआ है। जबकि हमारे रिकॉर्ड में उनके नाम से कोई कमरा बुक नहीं था। पीड़ित श्रद्धालुओं ने होटल की वेबसाइट और मोबाइल नंबर दिखाए। पिछले 3 दिनों में 10 से अधिक श्रद्धालुओं ने फोन भी किए। तब ठगी का खुलासा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीआईपी दर्शन की भी दी गारंटी
भास्कर रिपोर्टर ने जांच करते हुए फर्जी वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर भी फोन किया। पहली बार कॉल कट गई। दूसरी बार कॉल उठाने पर ठग ने अपना नाम संतोष बताया। उससे होटल में 3 कमरे बुक करने के बारे में पूछा गया। एक कमरे का किराया 4500 रुपए था और टैक्स अलग से देने को कहा गया। ऑनलाइन पेमेंट के लिए ठग ने पंजाब एंड सिंध बैंक का अकाउंट नंबर भेजा। फोन-पे से चेक किया तो अकाउंट नंबर डब्लू कुमार नाम के किसी व्यक्ति का निकला। ठग से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि यह मैनेजमेंट वाले का अकाउंट है। रिपोर्टर ने पेमेंट नहीं की। फिर ठग ने कुछ देर इंतजार किया। इसके बाद उसने गूगल-पे का स्कैनर भेजा। बुकिंग के साथ ही ठग ने वीआईपी दर्शन की भी गारंटी दी।
फर्जी वेबसाइट पर होटल की पूरी जानकारी
होटल लखदातार के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज ने वेबसाइट पर होटल की तस्वीरें अपलोड की हैं। तस्वीरें भी हाई रेजोल्यूशन की हैं, जो होटल की आधिकारिक वेबसाइट से मिलती-जुलती हैं। इस वेबसाइट पर होटल का नक्शा भी अटैच है। वेबसाइट पर होटल के अलग-अलग कैटेगरी के कमरों की जानकारी दी गई है।