Aapka Rajasthan

पूर्व पार्षद ने युवक को कार के बोनट पर लटकाकर चलाई कार, FIR दर्ज

 
पूर्व पार्षद ने युवक को कार के बोनट पर लटकाकर चलाई कार, FIR दर्ज

सीकर न्यूज़ डेस्क, शिकार सीकर शहर के सदर थाना इलाके के सालासर रोड स्थित नेहरू पार्क के पास युवक को गाड़ी के बोनट पर लटकाकर तेज स्पीड से गाड़ी दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर  लगातार तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गाड़ी के बोनट पर लटका युवक जोर-जोर से चिल्ला रहा है और एक पूर्व पार्षद पर जबरन गाड़ी के बोनट पर डालकर ले जाने का आरोप लगा रहा है. मामले में गाड़ी पर लटके युवक और गाड़ी चला रहे पूर्व पार्षद दोनों की ओर से सदर थाने में एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज करवाया गया है. 

दोनों ने एक दूसरे पर दर्ज कराया मुकदमा

बोनट पर लटके युवक सुरेंद्र ने पूर्व पार्षद विजय शर्मा पर जबरन गाड़ी के बोनट पर डालकर गाड़ी दौड़ने का आरोप लगाया है तो वहीं पूर्व पार्षद विजय शर्मा ने भी कुछ युवकों पर मारपीट करने और गाड़ी पर पत्थर फेंककर गाड़ी को तोड़ने के आरोप लगाए. पूर्व पार्षद का कहना है कि उसने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी दौड़ आई थी. इस दौरान एक युवक जबरन गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.



'पूर्व पार्षद ने महिलाओं को गाड़ी से टक्कर मारी'

बोनट पर चले युवक सुरेंद्र सैनी ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि गुरुवार को उसकी मां और चाचा घर के बाहर गायों को पानी पिला रही थी. इसी दौरान इलाके का पूर्व पार्षद विजय शर्मा आया और उनसे गाली - गलौच करने लगा. युवक का आरोप है कि पूर्व पार्षद ने महिलाओं को गाड़ी से टक्कर भी मारी. जब उसकी चाची ने उसे फोन किया तो वह भी अपने चाचा के लड़के सुनील के साथ घर पहुंचा. जब वह अपने चाचा के लड़के के साथ घर पहुंचा तो पूर्व पार्षद विजय शर्मा उनको देखते ही उनसे भी मारपीट करने लगा. पूर्व पार्षद ने उसे अपनी गाड़ी के बोनट पर डाल लिया और तेज स्पीड से गाड़ी को नेहरू पार्क रोड पर दौड़ता रहा. करीब डेढ़ मिनट बाद नेहरू पार्क के पास उसे पटककर पूर्व पार्षद गाड़ी लेकर फरार हो गया.