Aapka Rajasthan

Sikar में दंत चिकित्सा शिविर में छात्रों की जांच की

 
Sikar में दंत चिकित्सा शिविर में छात्रों की जांच की 

सीकर न्यूज़ डेस्क, नवजीवन डिफेंस एकेडमी में माइंड विजन न्यूरो सायकेट्री व ऑर्थोडॉन्टिक क्लिनिक की ओर से दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस मौके पर डॉ. एकता शर्मा व डॉ. अजय कुमार वशिष्ठ ने छात्रों की निशुल्क दंत जांच कर परामर्श दिया।

नवजीवन साइंस ग्रुप के निदेशक शंकर लाल बगड़िया ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। नवजीवन डिफेंस एकेडमी के एकेडमिक हैड अमित सेठी, प्रधानाचार्य