Sikar कार दुर्घटना में बुजुर्ग व बाइक सवार की मौत
सीकर न्यूज़ डेस्क, दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसों में गलती कार चालक की रही।
उद्योग नगर पुलिस के अनुसार राधाकिशनपुरा निवासी मोहित कुमार ने रिपोर्ट दी है कि उसके पिता मक्खनलाल दोपहर को जयपुर-झुंझुनूं बाइपास स्थित खंडेला चौराहा पर रामेश्वर धर्म कांटा के पास पैदल चल रहे थे। इस दौरान एक कार चालक ने उनको टक्कर मार दी। कार चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने उसके पिता को एसके अस्पताल पहुंचाया। यहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इधर, कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दादिया पुलिस के अनुसार पिपराली निवासी मोहम्मद गुलफान अपनी बाइक पर पिपराली से सीकर आ रहा था। लेकिन, जब वह महादेव सिटी के पास धाबाईपुरा पहुंचा तो एक कार चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। गुलफान के सिर में चोट लगी। उसे एसके अस्पताल लाया गया। यहां से जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर में इलाज के दौरान गुलफान ने दम तोड़ दिया। दोनों थानों की पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।