Sikar समेत राजस्थान के इन जिलों में हुई जल संकट की समस्या, पानी की किल्लत के चलते लोगों ने दि उग्र आन्दोलन की चेतावनी
सीकर न्यूज़ डेस्क - राजस्थान में गर्मी के कारण तापमान बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही यहां पानी की समस्या भी विकराल होती जा रही है। सबसे ज्यादा लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही राजस्थान के कई जिलों में पीने के पानी की समस्या की शिकायतें आने लगी हैं। भरतपुर, सीकर, करौली जैसे जिलों में लोग पीने के पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव कर रहे हैं। वहीं अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल भी इन जिलों में पीने के पानी की समस्या थी। इस बार भी गर्मी शुरू होते ही पीने के पानी की समस्या शुरू हो गई है। वहीं कई जगहों पर गंदा पानी आने की समस्या भी है, जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
सीकर में पीने के पानी की बड़ी समस्या
भीषण गर्मी शुरू होने से पहले ही सीकर जिले के खंडेला कस्बे में पीने के पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। सोमवार को मातृभूमि सेवा संस्थान के बैनर तले जलदाय विभाग खंडेला पर एडवोकेट गोकुलचंद गोदारा के नेतृत्व में खंडेला के ग्रामीण व नगरपालिका वार्डों में पेयजल समस्या को लेकर अधिकारियों का घेराव कर जलदाय विभाग खंडेला पर विरोध प्रदर्शन किया गया। गोदारा ने बताया कि ग्राम पंचायत दयारा के वार्ड नंबर 1 तथा वार्ड नंबर 2 व 4 मेहरू की ढाणी व गोदारा की ढाणी खंडेला रोड फतेहपुरा भोमियांन, ग्राम पंचायत रॉयल के बावरिया बस्ती, गांव जैत की ढाणी के बावरिया बस्ती, मंगलपुरा गुरारा रोड के बावरिया बस्ती में पेयजल की विकट समस्या है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तथा समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिसके चलते आज वार्ड व गांव के लोगों ने रोष जताते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव किया। उन्होंने बताया कि खंडेला में जलस्तर करीब 1000 फीट नीचे चला गया है और वहां बहुत कम पानी है और जो है भी वह खनिज लवणों की मौजूदगी के कारण पीने योग्य नहीं है।
भरतपुर में भी महिलाओं ने किया प्रदर्शन
भरतपुर के भुसावर में पेयजल का संकट बना हुआ है। वहीं, पेयजल आपूर्ति को लेकर सोमवार को महिलाओं ने प्रदर्शन किया है। बताया जा रहा है कि उनकी कॉलोनी में पिछले एक साल से पानी की समस्या है। कॉलोनी में डाली गई पाइप लाइन पूरी तरह से खराब हो चुकी है। ऐसे में पेयजल की समस्या और बढ़ गई है। अब जबकि गर्मी शुरू हो गई है, अगर पेयजल नहीं मिला तो लोगों को परेशानी होगी। ऐसे में महिलाओं में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
करौली में प्रदर्शन की चेतावनी
करौली शहर की कृष्णा कॉलोनी में पिछले एक महीने से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों ने नगरीय अभियंता को ज्ञापन सौंपकर तत्काल समाधान की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि कॉलोनी में कई दिनों से नलों में गंदा पानी आ रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं, आदि बस्ती में जलापूर्ति की स्थिति बेहद अनियमित बनी हुई है। कुछ इलाकों में पानी आता है, तो कुछ में आता ही नहीं। वहीं, पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने पर लोगों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
