Aapka Rajasthan

Sikar केशवानंद इंस्टीट्यूट में डॉ. ढाका का किया वेलकम

 
Sikar केशवानंद इंस्टीट्यूट में डॉ. ढाका का किया वेलकम 

सीकर न्यूज़ डेस्क, स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान में रविवार को डॉ. रवि ढाका का स्वागत किया गया। राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा ओकेपेशनल थैरेपिस्ट के प्रदेश में 27 पदों पर ढाका ने 16वीं रैंक हासिल की है। चयन के बाद डॉ. रवि ढाका अब श्री कल्याण अस्पताल सीकर में सेवा देंगे।

इसके लिए ढाका परिवार ने उनका स्वागत किया। अखिल भारतीय ढाका परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल ने बताया कि डॉ. रवि ढाका ने नेवी में सेवा दी और पढ़ाई जारी रखी। इस अवसर पर विकास अधिकारी सुनील ढाका, एडवोकेट बाबूलाल ढाका, अभियोजन अधिकारी रविन्द्र ढाका, रिड़ करण ढाका व केशवानंद ग्रुप के निदेशक रामनिवास ढा़का, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका आदि मौजूद रहे।