Sikar सबसे व्यस्त मार्ग है जिला-झुंझुनूं बाइपास, रोज गुजरते हैं 4 हजार वाहन
Thu, 16 Mar 2023

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर-झुंझुनू बाईपास पर छोटे वाहनों के साथ भारी वाहनों का सबसे ज्यादा दबाव रहता है। सीकर स्टेशन से प्रतिदिन 30 से अधिक ट्रेनें निकलती हैं। ऐसे में रेलवे क्रासिंग को 30 बार बंद किया जाता है। फाटक बंद होने के दौरान एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग जाती है। इस मार्ग से रोजाना चार हजार वाहन गुजरते हैं। फाटक खुलने पर आधे घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहते हैं। हाल ही में गेट की चौड़ाई दो लेन से बढ़ाकर चार लेन की गई थी। इधर, पिछले कुछ सालों में बाइपास के आसपास कई कॉलोनियां विकसित हो गई हैं। इस कारण भी वाहनों का आवागमन काफी बढ़ गया है। इससे गेट पर जाम की समस्या रहती है।