Aapka Rajasthan

Sikar स्काउट शिविर में दिया गया दिशा ज्ञान प्रशिक्षण

 
Sikar स्काउट शिविर में दिया गया दिशा ज्ञान प्रशिक्षण

सीकर न्यूज़ डेस्क, स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में कोलीड़ा खेल स्टेडियम में चल रहे टोली नायक, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान स्काउट गाइड एवं निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को कई तरह का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर संचालक सचिव किशनलाल सिहाग ने बताया कि तीसरे दिन सरपंच शिवपाल सिंह मील ने ध्वजारोहण किया। आदर्श विद्या निकेतन के संचालक सुलतान सिंह मील व स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान के तेजप्रकाश शर्मा बतौर अतिथि उपस्थित रहे।

प्रार्थना व झंडा गीत के बाद अलीताब धोबी ने दिशा ज्ञान व कंपास, इरशाद मुगल ने पायनियरिंग व स्ट्रेक्चर बनाना, रोशन ढेबानिया ने प्राथमिक सहायता, केशर देव ने परंपरागत खोज के चिन्ह का प्रशिक्षण दिया। स्थानीय संघ सीकर के सहायक सचिव देवीलाल जाट सहित अतिथियों ने स्काउट्स के बनाए विभिन्न गेजेट्स का अवलोकन किया। इस दौरान स्काउट मास्टर अलीताब धोबी, महेंद्र सिंह मील, बनवारी लाल शर्मा, मनोहर लाल, रामनिवास गढ़वाल, उर्मिला, प्रेम बावड़िया ने सेवाएं दी।