Aapka Rajasthan

Sikar फतेहपुर के जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा शुरू

 
Sikar  फतेहपुर के जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा शुरू

सीकर न्यूज़ डेस्क,  कस्बे के राजकीय धानुका उपजिला अस्पताल में मंगलवार को डायलिसिस सुविधा शुरू की गई। अब मरीजों को डायलिसिस करवाने के लिए सीकर व जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। डायलिसिस डॉ. जावेद और उनकी टीम द्वारा किया गया। अस्पताल प्रभारी डॉ. एसएन सबल ने बताया कि मरीज काफी दिनों से किडनी की बीमारी से परेशान था।

उनका मंगलवार को सफलतापूर्ण डायलिसिस कर मशीन का शुभारंभ किया गया। उम्मीद है कि इस विषय में और लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान कर पाएंगे। डॉ. जावेद ने बताया कि अब मरीजों को राजकीय अस्पताल में निशुल्क डायलिसिस की सुविधा शुरू कर दी गई है, इसलिए मरीजों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।