Sikar महिला कॉलेज में समाजशास्त्र का शिक्षक लगाने की मांग
सीकर न्यूज़ डेस्क, नीमकाथाना की कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज में समाजशास्त्र की कक्षाएं नहीं लगने के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्र संगठन एसएफआई की छात्राओं ने शिक्षक लगाने की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
तहसील संयुक्त सचिव किरण सैनी ने बताया कि कमला मोदी गर्ल्स में सत्र 2023 -24 और 2024 -25 लगातार 2 वर्ष से समाजशास्त्र विषय की कक्षा ही नहीं लग रही। छात्राओं की सेमेस्टर की परीक्षाएं भी नजदीक आ गई, जिससे छात्राएं काफी चिंतित भी है। इसे लेकर पहले भी कलेक्टर और प्राचार्य को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ। ऐसे में स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
इकाई अध्यक्ष कशिश कुमारी ने बताया कि समाजशास्त्र विषय की आचार्य लंबे समय से मातृत्व अवकाश पर है और उनके अलावा समाजशास्त्र का कोई दूसरा शिक्षक भी नहीं है। उन्होंने समाजशास्त्र का टीचर जल्द से जल्द लगाने की मांग की है। जल्द कोई समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
इस दौरान तहसील संयुक्त सचिव किरण सैनी कशिश, तीजा वर्मा, करीना वर्मा, मोनू, सोनल, नीतू, पायल, पूजा योगी, सोनू कुमावत, मानसी, उषा शर्मा मौजूद रही।