दुल्हन बनते ही बहू ने की ये शर्मनाक हरकत, सब हैरान, जानें पूरा मामल
सीकर न्यूज़ डेस्क, खबर राजस्थान के सीकर जिले से है। जिले की पुलिस और कई परिवार के लोग उस बहू को तलाश कर रहे हैं जो 3 दिन पहले ही दुल्हन बनाकर सीकर आई थी । सीकर जिले की सदर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है । वह मूल रूप से पंजाब के मोगा शहर की रहने वाली है। एक टीम पंजाब भेज दी गई है।
4 दिन पहले ही दुल्हन बनकर आई थी ससुराल
सदर थाना पुलिस ने बताया 35 साल के युवक की शादी 12 नवंबर को ही सरबजीत के साथ हुई थी । दो दिन बाद 15 नवंबर को सरबजीत घर पर नहीं थी। उसे फोन किया तो उसका नंबर बंद आया। पति ने घर में जांच पड़ताल की तो पता चला करीब 5 लाख रुपए के जेवर और कुछ हजार रुपए कैश लेकर सरबजीत गायब है । उसने पिता और परिवार के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी । 2 दिन जांच पड़ताल करने के बाद अब पुलिस थाने में मुकदमा किया गया है ।
संस्कारी बेटी दुल्हन बनते ही कर गई कांड
पुलिस ने बताया कि परिवार ने अपने पहचान के किसी व्यक्ति के जरिए यह शादी की थी। सरबजीत के परिवार ने बेटी के बारे में कहा था वह शांत है और संस्कारी है । लेकिन किसी को नहीं पता था कि बहुरानी के दिमाग में क्या चल रहा है। परिवार ने पहले मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कराई और उसके बाद अब रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है ।
राजस्थान में ज्यादा एक्टिव हैं लुटेरी दुल्हन
उल्लेखनीय है राजस्थान समेत पूरे भारत में देवउठनी एकादशी के बाद एक बार फिर से शादी और विवाह के आयोजन बड़े स्तर पर होने लगे हैं। ऐसे में ठग लोग भी अलर्ट हो गए हैं और वह उन दूल्हों को शिकार बना रहे हैं , जिनकी शादी ज्यादा उम्र में होती है।