Sikar में फोरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञों का सम्मेलन आयोजित
Oct 2, 2024, 23:54 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर एम्स में 14वीं फोरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञों की कांफ्रेस हुई। कांफ्रेस में अमेरिका, मालदीव, रूस, खाड़ी देशों के 240 विशेषज्ञ मौजूद रहे। एसके मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शिवरतन कोचर मुख्य अतिथि रहे। कोचर ने कांफ्रेस में बताया कि फोरेंसिक जांच में बहु विषयक दृष्टिकोण की जरूरत होती है।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का फोरेंसिक ओडोंटोलॉजी में प्रभाव और फोरेंसिक मेडिसिन में नई चुनौतियां से अवगत कराया। डॉ. कोचर ने वर्चुअल ऑटोप्सी, आत्महत्या अनुसंधान, मेडिकल सर्टिफिकेशन ऑफ कॉज ऑफ डेथ और फायर आर्म डेथ्स की जांच जैसे विषयों की जानकारी दी।