Sikar सुने मकान से 80 हजार नगदी सहित जेवरात पार, मामला दर्ज
Feb 12, 2024, 16:00 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर के उद्योग नगर इलाके में बंद मकान से नगदी और जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। जिस दौरान चोरी हुई उस वक्त परिवार के लोग गांव गए हुए थे। जब वह वापस लौटे तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले। अब पीड़ित परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
वार्ड नंबर 37 कंचन नगर निवासी नीलम चौधरी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 8 फरवरी को वह अपने घर पर ताला लगाकर गांव चले गए। अब जब उनका बेटा वापस लौटा तो देखा कि घर के मेन गेट सहित अन्य सभी ताले टूटे हुए हैं।
इसके साथ ही अलमारी का लॉकर टूटा हुआ मिला। जिसमें रखी 80 हजार की नगदी,पायजेब सहित अन्य सामान गायब मिला। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।