Sikar शेखावाटी के बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा
सीकर न्यूज़ डेस्क, जयपुर-बीकानेर बाइपास पर स्थित निजी होटल में शेखावटी बिल्डर्स एवं डवलपर्स एसोसिएशन का महासम्मेलन हुआ। इसमें करीब 250 लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन में अमर खत्री ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य सबका साथ-सबका विकास है।
इससे शहर में रियल एस्टेट में नई लहर आएगी। वहीं डवलपमेंट में क्रान्ति आएगी। राजू भाटी ने कहा कि जल्दी ही कार्यकारिणी बनाकर एसोसिएशन को रजिस्टर्ड करवाया जाएगा। यूडीएच मिनिस्टर व कलेक्टर को भी समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा। जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि एसोसिएशन के सभी मेंम्बर्स को 5 कॉलोनी में हिस्सेदारी का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही इस क्षेत्र में नए युवाओं को मौका दिया जाएगा।
आनन्द महला ने कहा कि समस्याओं को लेकर सांसद अमराराम, विधायक राजेन्द्र पारीक, धोद विधायक गोरधन वर्मा सहित यूडीएच मिनिस्टर को भी अवगत करवाया जाएगा। सम्मेलन में अमर खत्री, राजू भाटी, आनन्द महता, जितेन्द्र सिंह राठौड़, सांवरमल, राजू फौजी, नावेद खान, राजू सेवदा, कुलदीप, बजरंग लाल, महेन्द्र, बाबुलाल, अशोक बुरड़क, हाकम अली खां, एसोसिएशन के सदस्य मुकेश जैन सहित सभी बिल्डर्स और डवलपर्स व एसोसिएट उपस्थित रहे।