Aapka Rajasthan

Sikar यूडीएच मंत्री के क्षेत्र में सीएचसी में रखे शव को चूहों ने कुतरा

 
Sikar यूडीएच मंत्री के क्षेत्र में सीएचसी में रखे शव को चूहों ने कुतरा
सीकर न्यूज़ डेस्क, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के विधानसभा क्षेत्र में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां आत्महत्या के बाद बुधवार रात को सीएचसी लाए गए एक युवक के शव को चूहों ने कुतरकर क्षत-विक्षत कर दिया। मोर्चरी व डीप फ्रीज नहीं होने से यहां शव को सीढ़ियों के नीचे बने एक छोटे से कमरे में रखा गया था। जहां शव का ऊपरी हिस्सा खुल्ला होने पर चूहे रातभर उसे कुतरते रहे। सबुह परिजनों ने शव के नाक व ठुड्डी के पास घाव देख आक्रोशित हो गए। पर अस्पतालकर्मियों ने समझाइश के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपकर उन्हें वापस लौटा दिया।

गंदगी के ढेर में रखते हैं शव, पहले भी हो चुकी घटनाएं

सीएचसी के जिस कमरे में शव रखा जाता है वह कबाड़ व गंदगी से भरा रहता है। प्रसव के बाद की नाल व अन्य गंदगी भी एकबारगी उसी में डाली जाती है। जिसकी वजह से ही कमरे को चूहों ने घर बना रखा है। लापरवाह अस्पताल प्रशासन उसी कमरे को शव रखता है। जिसकी वजह से शव कुतरने की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। कुछ दिनों पहले रेल से कटे एक शव को भी इसी तरह चूहों से कुतरे जाने की बात सामने आई थी।

सुसाइड नोट लिखकर की थी आत्महत्या

शव वार्ड दो निवासी 20 वर्षीय हर्ष टेलर का था। वह अपनी दादी के साथ रहते हुए बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार शाम को उसने फंदे पर लटककर जान दे दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीएचसी पहुंचाया था। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें लिखा था कि ’ममी पापा मुझे माफ कर देना, मैं जिस तरह जिंदगी जीना चाहता था। मैं न जी पाया और एक अच्छा बेटा भी न बन पाया... सॉरी।’

खर्रा व शेखावत का क्षेत्र

श्रीमाधोपुर यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा व विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत का विधानसभा क्षेत्र है। पर दिग्गज नेताओं के क्षेत्र में मोर्चरी व डीप फ्रिज तक की कमी सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अंकुर स्वामी ने कहा कि अस्पताल में मोर्चरी नहीं है।श्रीमाधोपुर सीएचसी में मोर्चरी नहीं है। यहां गैलरी के पास सीढ़ियों के नीचे एक छोटे से कमरे में शव को रखा जाता है। मोर्चरी बनवाने के लिए कई बार उच्चाधिकारियों समेत सरकार को लिखा जा चुका है।

मंत्री बोले, जगह की समस्या, फ्रिज की करेंगे व्यवस्था

श्रीमाधोपुर में पहले मोर्चरी थी, लेकिन किसी ओर की खातेदारी में होेने की वजह से उस पर कब्जा हो गया। सीएचसी में जगह की वजह से मोर्चरी का निर्माण संभव नहीं है। डीप फ्रिज की व्यवस्था करवा देंगे।