Aapka Rajasthan

Sikar भारतीय शिक्षण संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन

 
Sikar भारतीय शिक्षण संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन

सीकर न्यूज़ डेस्क, लक्ष्मणगढ़ में मनासिया रोड स्थित भारतीय शिक्षण संस्थान के डिग्री कॉलेज एवं थ्रीराज बटालियन एनसीसी सीकर के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। कॉलेज निदेशक रामस्वरूप महला ने बताया कि शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ।

श्री कल्याण अस्पताल सीकर के डॉ. कैलाश जाट, ब्लड बैंक प्रभारी सत्येन्द्र खुड़ी, एनसीसी के सूबेदार सौदागर सिंह, हवलदार नरेन्द्र कुमार के निर्देशन में शिविर लगा। निदेशक महला ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। संस्था के कार्मिकों सहित छात्र-छात्राओं ने 83 यूनिट रक्तदान किया। संस्था प्रबंधक धर्मेंद्र थालौर व सीटीओ राकेश कुमार मील ने रक्तदान शिविर लगवाया। निदेशक महला ने आभार जताया।