Sikar कन्हैया कुमार बोले- दलालों की गुलामी कर रही है बीजेपी
सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य कन्हैया कुमार ने कहा है कि मोदी जी कहते हैं कि वे चाय बेचते थे। किसी ने भी उन्हें चाय बेचते नहीं देखा, लेकिन बहुत सारे लोग मोदी जी को एयरपोर्ट बेचते देख रहे हैं। जिस स्टेशन पर चाय बेचने की बात वे करते हैं वह रेलवे स्टेशन मोदी को बेचते हुए देख रहे हैं। खंडेला विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी महादेव सिंह खंडेला के समर्थन में सभा को संबोधित करने आए कन्हैया कुमार ने यह बात खंडेला में मंच से संबोधित करते हुए कही। कन्हैया कुमार ने कहा कि तिलक साहब कहते थे 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा', ये आज के नेता कहते हैं तुम मुझे चंदा दो मैं, तुम्हें धंधा दूंगा। तुम मुझे हेलिकॉप्टर दो, मैं चुनाव जीतने के बाद तुम्हें एयरपोर्ट दूंगा।
कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है तो सारा पैसा कहां जा रहा है। रोजाना एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन बेचे जा रहे हैं। यह सब किसके खजाने में पहुंच रहा है। यह सब प्रधानमंत्री के यार अडानी के खजाने में पहुंच रहा है। वो एक कहावत है ना कि सैंया भये कोतवाल, तो काहे का डर ... कुमार ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जय शाह, गौतम अडानी सहित भाजपा के अनेक नेताओं पर भी तंज कसे। कन्हैया कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि लेते हैं भारत माता का नाम और करते हैं अडानी भैया का काम। भाजपा वाले पहले भी राजे-रजवाड़ों की गुलामी करते थे और आज भी बेईमानों और दलालों की गुलामी करते हैं। भाजपा के पास इस बार चुनाव में कोई एजेंडा नहीं है।