Sikar नीमकाथाना में भारतीय मजदूर संघ जिला अधिवेशन का हुआ आयोजन
सीकर न्यूज़ डेस्क, भारतीय मजदूर संघ का जिला अधिवेशन माहेश्वरी भवन लोहार्गल में संपन्न हुआ। इसमें जिले की प्रथम कार्यकारिणी का गठन कर मजदूरों के हितों के लिए आगामी कार्य योजना पर मंथन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोहार्गल पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज और विश्वकर्मा संकेत प्रभारी दीनानाथ रुंथला रहे। उन्होंने मजदूरों को एकजुट होकर देश की प्रगति को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने कहा कि देश बढ़ेगा तभी आम नागरिक और मजदूर वर्ग उन्नति करेगा।
अधिवेशन में सेवानिवृत कर्मचारी संघ प्रदेश महामंत्री राम गोपाल शर्मा, दीप सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह हिरणा और संभाग संगठन मंत्री प्रमोद कुमार चौधरी ने संगठन के रीति-नीति और कार्य योजना के बारे में जानकारी दी।
अधिवेशन के द्वितीय सत्र में निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी ने सर्वसम्मति से प्रथम जिला कार्यकारी की घोषणा की। इसमें जिला अध्यक्ष नरेंद्र काजला, जिला मंत्री सुभाष चेजारा, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, संगठन मंत्री गोपाल, मीडिया प्रभारी नरेश यादव, कार्यालय मंत्री मुकेश गुर्जर और कोषाध्यक्ष कमलेश मीणा को बनाया। साथ ही उपाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, जय सिंह, शंकर लाल सैनी, मोहर सिंह को एवं सह मंत्री नंदलाल गुर्जर, राजेश सैनी, सुमन कंवर, धीरज शर्मा को बनाया गया। इस दौरान संगठन से संबद्ध इकाई विद्युत, रोडवेज, ग्रामीण बैंक, आंगनवाड़ी, आशा सहयोगिनी, पोस्टल, प्लंबर, एग्रो बायोटेक, थड़ी व्यापार संघ, ऑटो रिक्शा, नर्सिंग कर्मचारी संघ, भवन निर्माण, राज्य कर्मचारी संघ, सेवानिवृत कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।