Aapka Rajasthan

खाटूश्यामजी मंदिर में भिखारियों और तिलक लगाने वालों को लेकर चले लाठी- डंडे, जानें मामला

 
खाटूश्यामजी मंदिर में भिखारियों और तिलक लगाने वालों को लेकर चले लाठी- डंडे, जानें मामला 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर  जिले के प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी  में इन दोनों भिखारी और तिलक लगाने वाले लोगों की गुंडागर्दी का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले तीन दिनों से मंदिर दर्शन निकास द्वार पर दो ग्रुपों की महिलाओं और पुरुषों में जमकर लाठियां से मारपीट हो रही है.  दोनों ग्रुपों के लोग कहासुनी के बाद इकट्ठे होकर एक दूसरे पर जमकर करीब 1 घंटे तक लाठियां बरसाते रहे. आपस में हो रहे झगड़े के कारण खाटू दरबार में आने वाले श्यामभक्तो में भी भय का माहौल बना हुआ है.

नगर पालिका और पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में साबित हो रही असफल

इनके बढ़ते आतंक को रोकने के लिए खाटूश्यामजी की नगर पालिका और पुलिस प्रशासन इन पर काबू पाने में असफल नजर आ रहा है. हालात ये हैं कि जिला कलेक्टर के आदेश भी इन घटनाओं पर बेअसर हो रहे हैं. माना जा रहा है कि अगर प्रशासन की उदासीनता के चलते दिनदहाड़े मारपीट की घटनाएं इसी तरह बढ़ती रहीं तो खाटू नगरी में कोई भी बड़ी घटना हो सकती है। जिसे संभालना मुश्किल हो जाएगा.

व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने कई बार की कार्रवाई की मांग

कस्बे में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के साथ ही हजारों की संख्या में बाहरी राज्यों से लोग अन्य कार्यों के लिए यहां आ रहे हैं. इनमें टीका लगाने वाले, भीख मांगने वाले, रेहड़ी-पटरी वाले, ई-रिक्शा चालक सहित अन्य कार्य करने वाले लोग शामिल हैं. इन्होंने अब मनमानी शुरू कर दी है और गिरोह बनाकर यहां आतंक फैला रहे हैं. ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई की मांग पर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया है. 

जिला प्रशासन सिर्फ कार्रवाई का देता है आश्वासन

स्थानीय और जिले के कई जनप्रतिनिधि भी इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की अपील कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन बार-बार सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देता है. ऐसे में इन बदमाशों के कारण श्याम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मारपीट की घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोगों का पुलिस और प्रशासन के प्रति गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है.