Aapka Rajasthan

Sikar व्याकरण प्रतियोगिता में बाल मंदिर प्रथम स्थान पर

 
Sikar व्याकरण प्रतियोगिता में बाल मंदिर प्रथम स्थान पर

सीकर न्यूज़ डेस्क, कस्बे के कोलकाता प्रवासी बंधुओं की संस्था रामगढ़ नागरिक परिषद् कलकत्ता द्वारा बाल मंदिर में स्व. विजयकुमार छाजेड़ स्मृति अंग्रेजी हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन समारोह शिक्षाविद् कल्पना गौड़ के सान्निध्य व अध्यक्षता संतोषकुमार सर्राफ ने की तथा मुख्य अतिथि बजरंगलाल सैनी, विशिष्ट अतिथि विजयकुमार शर्मा, सचिव बनवारीलाल शर्मा व चन्दनमल स्वामी थे।

प्रतियोगिता के अंग्रेजी ग्रामर प्रतियोगिता में बाल मंदिर की छात्रा अवनी शर्मा प्रथम, मिनाक्षी तिवाड़ी, तायरा बानो तृतीय तथा हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता में बाल मंदिर के मोहित त्रिवेदी प्रथम, ढांचोलिया एकेडमी निकिता कंवर द्वितीय तथा रामगढ़ एकेडमी के गौरव शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के हिन्दी व्याकरण में 11 विद्यालयों तथा अंग्रेजी व्याकरण में 10 स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा भाग लिया गया।