Aapka Rajasthan

Sikar दांतारामगढ़ में ठगी के मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार

 
Sikar दांतारामगढ़ में ठगी के मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर के दांता रामगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। धोखाधड़ी के मामले में 5 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। दरअसल ताराचंद ने 21 जून 2019 को सीकर के दांता रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसके पास एक ट्रैक्टर है। जिसे संजय ने 2018 में 6 महीने के लिए किराए पर लिया था और कहा था कि वह इसकी 6 महीने की किस्त 24900 रुपए प्रतिमाह जमा करवाएगा। उसने एक किस्त ताराचंद को दे दी थी। लेकिन इसके बाद उसने पांच किस्तें जमा नहीं करवाई और बाद में ताराचंद को धमकाने लगा कि मैंने ट्रैक्टर किसी और को बेच दिया है और न ही मेरे पास किस्त के पैसे हैं।

रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी संजय की तलाश में पुलिस ने उसके गांव भदवासी और अन्य जगहों पर कई बार दबिश दी। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। अब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी संजय अपने गांव आया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने गांव में दबिश देकर आरोपी संजय कुमार (29) पुत्र नेमीचंद निवासी भदवासी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस के पकड़े जाने के डर से फरार चल रहा था। वह दूसरे राज्य में नौकरी करने लगा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आरोपी की गिरफ्तारी में धोद थाने के हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार व दिलीप कुमार की अहम भूमिका रही।