Aapka Rajasthan

Sikar नवरात्रि कार्यक्रम से परिवार लौटा तो टूटे मिले घरों के ताले, जेवर व नकदी गायब

 
Sikar नवरात्रि कार्यक्रम से परिवार लौटा तो टूटे मिले घरों के ताले, जेवर व नकदी गायब 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर घर का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवर व दस हजार नकद ले गए। परिवार के घर लौटने पर चोरी का पता चला। सुदर्शन ने ददिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका परिवार मजदूरी करता है। रात को पूरा परिवार रघुनाथ बस स्टैंड पर नवरात्र में माताजी के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वह घर लौटे तो बाहर की लाइट बंद मिली। जब हम अंदर गए तो सामान बिखरा हुआ था और दो सूटकेस के ताले टूटे हुए थे. जब मैंने सूटकेस में लगे सामान की जांच की तो उसमें सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी गायब मिली।

Sikar बना बदमाशों का अड्डा, 14 वर्षीय नाबालिग से दिनदहाड़े छेड़छाड़ और मारपीट

सुदर्शन ने बताया कि चोर ने एक स्वर्ण पदक, एक सोने की डोरी, एक सोने की मांगटीका, एक जोड़ी सोने की बालियां, दो चांदी की पायल और करीब 10 हजार रुपये की नकदी चुरा ली. घटना के बाद से कामकाजी परिवार का हाल बेहाल है। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार कर रहे हैं।