Sikar आज रामलीला दशहरा मैदान में आतिशबाजी के बीच जलेगा रावण का अहंकार
सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर सांस्कृतिक मंडल की ओर से बुधवार को दशहरा मेला मनाया जाएगा। रामलीला मैदान में होने वाले समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार करीब 42 फीट रावण का दहन किया जाएगा। इस अवसर पर रंगारंग आतिशबाजी का प्रयोग किया जाएगा। मंडल के संयुक्त मंत्री जानकी प्रसाद इंदौरिया ने बताया कि इस बार दशहरा मेले पर भगवान राम की ऐतिहासिक बारात नवीनता के साथ निकाली जाएगी. यह जुलूस बुधवार शाम छह बजे बावड़ी गेट स्थित रघुनाथ जी के मंदिर से शुरू होकर जटिया बाजार, सूरजपोल गेट, घंटाघर, न्यू दुजोद गेट, महामंदिर रोड होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगा. इंदौरिया ने बताया कि मेले की समुचित व्यवस्था के संबंध में प्रशासन ने सभी प्रबंध पूरे कर लिए हैं.
Sikar नगर की समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षदों ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
रामलीला का मंचन: कुम्भकरण, मेघनाद और अहिरावण मारे गए शहर के रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला मंचन में मंगलवार को कुंभकरण, मेघनाद और अहिरावण के वध का मंचन किया गया. इस मौके पर कलाकारों ने अपनी अभिनय प्रतिभा के दम पर रामायण के डायलॉग्स को बेहतरीन तरीके से पेश किया. मंगलवार को रामलीला में वानरों ने भगवान राम की स्तुति की। इसके बाद राम और रावण के बीच भयंकर युद्ध हुआ। युद्ध में घायल हुए रावण ने राम से कहा, अब सांझ हो गई है। कल सूरज उगते ही मैं तुम्हें मैदान में देखूंगा।
