Sikar मामा-भतीजा की खदान में डूबने से मौत, एसडीआरएफ की टीम ने निकाले शव

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर खंडेला थाना क्षेत्र के पनिहारवास ग्राम पंचायत के सेवली गांव में चाचा-भतीजे की खदान में नहाने के बाद डूबने से मौत हो गयी. जहां रिश्ते में शामिल मामा-भतीजा दोनों नाबालिग हैं। खदान में पानी गहरा होने के कारण दोनों नाबालिग खदान में डूब गए. जानकारी के अनुसार सेवली निवासी श्रवण कुमार गुर्जर (17) बीरबल व हट्याज निवासी सुनील कुमार गुर्जर (16) पुत्र जवाहर लाल गुर्जर सेवली गांव के पास बनी खदान में नहाने गए थे. उन्होंने अपने कपड़े, चप्पलें उतारकर अपना मोबाइल रखा और नहाने के लिए नीचे उतर गए। खदान की गहराई और उसमें 10 से 15 फीट पानी होने के कारण वे उसमें डूब गए। करीब 4 बजे जब गांव के लोग बकरियां चरते हुए गुजरे तो उन्होंने खदान के बाहर कपड़े, मोबाइल और चप्पल देखे और दोनों युवक नजर नहीं आए तो उनके डूबने की आशंका जताई. इसके बाद चरवाहे ने गांव को सूचना दी।
गांव के लोग खदान के पास पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों नाबालिग युवकों की तलाश शुरू कर दी. साथ ही खंडेला पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी का प्रयास किया, लेकिन कई घंटे तक दोनों नाबालिग नहीं मिले. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने एसडीआरएफ सीकर टीम को सूचना दी। जिसके बाद सीकर से एसडीआरएफ की टीम ने दोनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद टीम को सफलता मिली और शाम करीब सात बजे दोनों किशोरों को खदान से बाहर निकाला। दोनों किशोरों को खंडेला के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दोनों के शवों को खंडेला के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जाप्ते के साथ नीमकथाना अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश गुप्ता एवं नीमकथाना उप गिरिधारी लाल शर्मा, थानाध्यक्ष सोहनलाल, गिरदावर तुलसीराम, पटवारी हंसराज राठी आदि उपस्थित थे.