Aapka Rajasthan

Sikar वेटर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दलालों ने युवक से वसूले डेढ़ लाख रुपये, केस दर्ज

 
Sikar वेटर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दलालों ने युवक से वसूले डेढ़ लाख रुपये, केस दर्ज 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर सिंगापुर में दलालों ने एक बेरोजगार युवक को एक होटल में वेटर की नौकरी दिलाने और अच्छी तनख्वाह दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। जब युवक वीजा लेकर सिंगापुर एयरपोर्ट पहुंचा तो दस्तावेज नहीं होने का हवाला देकर उसे वापस भारत भेज दिया गया। आने के लिए युवक को टिकट के 22 हजार रुपए अलग से देने पड़े। मंगलुना गांव निवासी राहुल ने बताया कि उसने दोनों दलालों के खिलाफ नेछवा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है. आरोप है कि मई 2022 में महावीर नाम के एक व्यक्ति ने राहुल से संपर्क किया और आपको वेटर की नौकरी के लिए सिंगापुर के होटल भेजने को कहा. वहां आपको हर महीने 1.5 से 2 लाख रुपए की सैलरी मिलेगी।

मेरा परिचित मानेहरराम जाट विदेश भेजने का काम करता है। बाद में मानेहराम ने उसे सिंगापुर भेजने के लिए डेढ़ लाख रुपए मांगे। महावीर ने राहुल से डेढ़ लाख रुपये लेकर मनाहर राम को दे दिए और उसे टूरिस्ट वीजा पर सिंगापुर भेज दिया। सिंगापुर एयरपोर्ट पर वहां की पुलिस ने राहुल को रोक लिया और दस्तावेजों की कमी का हवाला देकर नोटिस देकर वापस भारत भेज दिया। इसलिए वह किसी तरह वापसी का टिकट लेकर वहां से अपने गांव वापस आ गया। इसमें करीब 50 हजार रुपए अलग से खर्च किए गए। मानेहरराम और महावीर को डेढ़ लाख रुपए लौटाने को कहा तो दोनों उसे सिंगापुर वापस भेजने और रुपए लौटाने का आश्वासन देते रहे। इसके बाद उसने रुपये देने से साफ इंकार कर दिया। नेचवा पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर दोनों दलालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।