Rajasthan Breaking News: सीकर में अपहरण किए कोचिंग संचालक का बेटा बरामद, सीएम गहलोत ने परिजनों से बात कर जाना हाल
सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीकर शहर में झुंझुनू पिपराली बाइपास से अपहरण किए गए कोचिंग संचालक के बेटे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने अपरहण किए गए बालक को बरामद करने की पुष्टि की है। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के दिशा निर्देश पर सीकर जिला पुलिस ने बच्चे की तलाश की कार्रवाई शुरू की गई और पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई। साथ ही झुंझुनू, चूरू और नागौर जिलों में भी कड़ी नाकेबंदी करवाई गई। घटना के करीब 10 घंटे बाद बच्चे को झुंझुनूं के भाटीवाड़ गांव से बरामद किया है।

सीकर से सुबह अपहृत हुए बालक धीरीश के पिता श्री महावीर हुड्डा से फोन पर बात की। उनके साथ ही मौजूद विधायक श्री राजेन्द्र पारीक ने बताया कि बच्चे की सकुशल वापसी में पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका रही। pic.twitter.com/42eAmQlzCD
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 4, 2022
इस मामले में सीएम गहलोत ने भी परिजनों से बात की है। सीकर से सुबह अपहृत हुए बालक धीरीश के पिता महावीर हुड्डा से सीएम गहलोत ने फोन पर बात की है। उनके साथ ही मौजूद विधायक श्री राजेन्द्र पारीक ने बताया कि बच्चे की सकुशल वापसी में पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका रही है। सीएम गहलोत ने बच्चे की कुशलता के लिए जयपुर आईजी रेंज उमेश दत्ता को मौके पर भेजा है। सीएम गहलोत बच्चे की सकुशलता जानने के बाद प्रशन्नता व्यक्त की है।

बता दें, बच्चे के पिता डॉ. महावीर हुड्डा कोचिंग और स्कूल के संचालक हैं। धीरीश हुड्डा मंगलवार सुबह पौने 8 बजे अपने नाना के साथ स्कूटी से स्कूल जा रहा था। स्कूल के करीब अचानक स्कूटी के सामने एक बोलेरो गाड़ी आ गई। जिसमें से उतरे बदमाशों ने बच्चे को जबरन गाड़ी में खिंचा और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बच्चे का अपहरण सैनिक डिफेंस एकेडमी के पास हुआ है। फ़िलहाल पुलिस ने सकुशल बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौप दिया है।
