Rajasthan Breaking News: सीकर में नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने कुल 1 लाख 1600 के नकली नोट किए बरामद
सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि सीकर में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। सीकर जिले की रींगस थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से कुल 1 लाख 1600 के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को नकली नोटों की तस्करी किए जाने की मुखबिर से सूचना मिली थी। जिस पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है।
रींगस थाना पुलिस ने मील तिराहा के पास से आरोपी युवक संदीप शर्मा निवासी लाखलन थाना राजगढ़ को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने संदीप के पास से 200 रुपये के 475 और 100 रुपये के 66 नकली नोट बरामद किए हैं। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी युवक संदीप शर्मा पटियाला पंजाब से यह नकली नोट लेकर आया था, जो रींगस में उसे सप्लाई करने थे।
पुलिस पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह पहले भी जयपुर में यूपी से नकली नोट लाकर सप्लाई कर चुका है। फिलहाल, पुलिस और जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी है और पूछताछ कर रही है। इससे नकली नोट बनाने वाली गैंग का खुलासा किया जा सकता है।