Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीकर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सरपंच को 2.10 लाख रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: सीकर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सरपंच को 2.10 लाख रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर सीकर जिले से सामने आई है। सीकर जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई टीम ने आज सीकर में कार्रवाई करते हुए सरपंच को 2.10 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम सरपंच के आवास और अन्य ठिकानों पर भी सर्च की कार्रवाई कर रही है। वहीं आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है।

कोटा में शराबी पिता ने बेटे पर डाला तेजाब, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी थी। परिवादी ने बताया था कि सीकर जिले के ग्राम पंचायत जैतुसर का सरपंच श्रवण कुमार परिवादी से बकाया बिलों का भुगतान करने सहित विभिन्न कार्यों की एवज में 2.10 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी टीम ने आज कार्रवाई कर आरोपी सरपंच को दबोच लिया।

राज्य सरकार के राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रदर्शन, निजी अस्पताल के डाॅक्टरों ने बताई इसमें खामी

01

एसीबी टीम ने बताया कि रिश्वतखोर सरपंच श्रवण कुमार ने परिवादी से उसकी फर्म द्वारा किए गए निर्माण कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान और अमानत राशि लौटाने की एवज में राशि का 20 प्रतिशत कमीशन के रूप में 2.10 लाख रुपए रिश्वत मांगी है।  जिस पर जयपुर ग्रामीण इकाई ने सीकर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए श्रवण कुमार को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल एसीबी टीम आरोपी सरपंच से पूछताछ कर रही है और उसके आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई भी की जा रही है. एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है।