Aapka Rajasthan

Sikar दुष्कर्म व हत्या के मामले में बंद सुधार गृह से भागे बाल अपचारी को पुलिस ने दबोचा

 
Sikar दुष्कर्म व हत्या के मामले में बंद सुधार गृह से भागे बाल अपचारी को पुलिस ने दबोचा 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर के संचार गृह से भागे बाल शोषण करने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है. वह रेप और हत्या के आरोपों का सामना कर रहा है। दुष्कर्मी 21 अक्टूबर से फरार था। सदर थाने के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाबालिग सीकर के पिपराली चौराहे पर है. पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वह अपने गांव गया हुआ है। संचार गृह अधीक्षक गार्गी शर्मा ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 21 अक्टूबर की रात सीकर के पलवास रोड स्थित संचार गृह की दीवार तोड़कर दो बाल अपचारी फरार हो गए थे. कुछ ही देर बाद पुलिस ने पलवास रोड पर एक बाल शोषण करने वाले को पकड़ लिया। लेकिन एक भाग निकला। जो आज पकड़ा गया है। वहीं अप्रैल में कपड़े सुखाने के बहाने बाहर आया बाल शोषण करने वाला एक बच्चा अब भी फरार है.

Sikar में पारा 3.2 डिग्री गिरने पर 3 दिन शुष्क रहेगा मौसम, नवंबर में कोहरे की संभावना

संचार घर की दीवार तोड़कर भागे 2 बाल अपचारी: आवाज दबाने के लिए बर्तन बजाकर गाए गाने, 200 मीटर दूर पकड़ा गया सीकर के जीन माता थाना क्षेत्र में किसान संत कुमार उर्फ ​​संतोष (42) ने आत्महत्या कर ली. उनका शव आज रायवासा के जंगल में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मृग की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक संत कुमार की शादी हो चुकी है। जिसके दो बच्चे हैं।