Aapka Rajasthan

Sikar में लंपी जागरूकता सघन साप्ताहिक अभियान के द्वारा लोगों को किया जायेगा जागरुक

 
Sikar में लंपी जागरूकता सघन साप्ताहिक अभियान के द्वारा लोगों को किया जायेगा जागरुक

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर  ढेलेदार चर्म रोग का संक्रमण इन दिनों पाटन में तेजी से फैल रहा है। जिससे दिन प्रतिदिन संक्रमित पशुओं की मौत हो रही है। इसलिए पशुपालन विभाग द्वारा व्यापक जागरूकता गहन साप्ताहिक अभियान शुरू किया गया है। जिसमें 24 अगस्त तक पाटन तहसील की सभी 22 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के माध्यम से लोगों को गोइटर रोग के प्रति जागरूक किया जायेगा. पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रंजीत मेहरानिया ने बताया कि तहसील की सभी 22 ग्राम पंचायतों में पशुचिकित्सकों, कृषि पर्यवेक्षकों, ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों, पशुधन सहायकों, गौशाला संचालकों, गौ सेवकों, प्रगतिशील पशुपालकों को ढेलेदार चर्म रोग फैलने की सूचना दी गयी है. . क्षेत्र में। और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्राम सभा के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जायेगा. गांठदार जिल्द की सूजन (एलएसडी) के लक्षण, उपचार और इलाज के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। जिससे समय रहते ढेलेदार रोग पर नियंत्रण किया जा सके।

Sikar शादी के दूसरे दिन दुल्हन लाखों के जेवर व नकदी लेकर हुई फरार, मामला दर्ज

पशुचिकित्सक अशोक यादव ने बताया कि क्षेत्र में संक्रमण की संख्या अधिक होने के कारण करीब 10 दिन पूर्व ग्राम पंचायत स्यालोदरा के स्कूल खेल के मैदान में ढेलेदार संक्रमित गायों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था. जिसमें उस समय 17 गायों का इलाज चल रहा था, लेकिन आज केंद्र में करीब 53 गायों का इलाज चल रहा है और 3 गायों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.केंद्र के अलावा गांवों में करीब 36 गायें ढेलेदार चर्म रोग से संक्रमित पाई गई हैं। जिसमें 6 गायों की मौत हो गई है और 6 गायों की हालत में सुधार हुआ है। आइसोलेशन सेंटर खुलने के बाद संक्रमित गायों की मृत्यु दर में कमी आई है। वहीं, संक्रमित गायों का लगातार पशु चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से इलाज किया जा रहा है.

Sikar में जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी का सम्मान किया गया