Aapka Rajasthan

Sikar अधिवक्ता संघ के चुनाव में 40-40 वोट मिलने पर लॉटरी से हुआ फैसला, गुलाम हसन बने अध्यक्ष

 
Sikar अधिवक्ता संघ के चुनाव में 40-40 वोट मिलने पर लॉटरी से हुआ फैसला, गुलाम हसन बने अध्यक्ष
सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर लक्ष्मणगढ़ अधिवक्ता संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए मतदान हुआ, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुनाव हुआ. लक्ष्मणगढ़ अधिवक्ता संघ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता मोहनसिंह जाखड़ व अधिवक्ता हरफूल सिंह कुमावत के नेतृत्व में आज चुनाव संपन्न हुआ. अधिवक्ता संघ के 83 मतदाताओं में से 81 मतदाताओं ने मतदान किया। अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट गुलाम हसन और एडवोकेट संजय कुमार के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में एक मत अस्वीकृत होने से अधिवक्ता गुलाम हसन व अधिवक्ता संजय कुमार को 40-40 मत मिले.

इसके बाद लॉटरी निकाली गई, जिसमें गुलाम हसन को चुना गया। उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट उमेश कुमार शर्मा को 38 वोट मिले, जबकि एडवोकेट मुकेश कुमार सेवड़ा को 42 वोट मिले. अधिवक्ता मुकेश सेवड़ा 4 मतों से जीत गए, क्योंकि 1 मत रद्द कर दिया गया। वहीं सचिव पद पर अधिवक्ता अशोक कुमार ढाका को 39 व अधिवक्ता कृष्ण कुमार व्यास को 42 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किया गया. जबकि कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सियाक निर्विरोध निर्वाचित हुए।